सरकारी भाग परिवहन कार्यालय (RTO) की और से नए नियम लागू किये जायेंगे . इसमें 1 जून 2024 से नए नियमो को लागू किया जायेगा . गाडी तेज गति से लेकर कम उम्र में चलाने तक में भरी जुर्माना देना होगा . नियमो के अनुसार अगर कोई तेज गति में वहां चलता है तो 1000 से 2000 रूपए तक का जुर्माना देना होगा .

18 साल से कम उम्र पर वाहन चलाने पर होगा 25000 का जुर्माना

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , वाहन चलाते समय ड्राविंग लाइसेंस होना बहोत जरूरी है . नाबालिक के गाडी चलने पर मोटा चालान काटा जायेगा . 18 साल से कम उम्र के लोग यदि वाहन चलाते पाए गये तो 25000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा . इसके आलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है . साथ ही नाबालिक को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नही दिया जायेगा . बता दें कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है . वहीँ 16 साल की उम्र पूरी होने पर 50cc की बाईक को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लिया जा सकता है . बाद 18 साल के होने पर आप उस लाइसेंस को अपडेट करा सकते है .

किन लोगो पर कितना लगेगा जुर्माना

तेज गति से गाडी चलाने वाले को 1000 से 2000 रूपए का जुर्माना भरना पद सकता है . वही बिना लाइसेंस के गाडी चलाने पर 500 रूपए का चलान कट सकता है . और यदि हेलमेट नही पहना है तो 100 रु का जुर्माना दें होगा . कार चलाते समय यदि सीट बेल्ट नही लगाई है तो 100 रूपए का जुर्माना देना होगा .

1 जून से बदल जायेंगे 5 नियम , लोगो की आम जिंदगी में पड़ेगा भरी असर , 1000 रूपए से ज्यादा लगेगा जुर्माना

नए नियम कुछ इस प्रकार है :-