पंचायत 3 वेब सीरिज : पंचायत 3 वेब सीरिज अपने और भागो की तरह इस बार फिर जनता के बीच चर्चा में है . इसके पुराने भागो को जनता द्वारा बहोत ज्यादा प्यारा दिया गया और इसी तरह ये भाग भी जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है. हाल ही में इस लोकप्रिय वेबसिरिज को अमेज़न प्राइम विडोस पर रिल्रिस किया गया है. “पंचायत 3 में स्टार्स जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता,और रघुवीर यादव ने एक बार फिर अपनी Parformance से जनता का प्यार हासिल किया और उनका दिल जीता”.

image

प्रधानजी का घर, पानी की टंकी और जानो कि ‘पंचायत’ में असली गाँव कहा है ?

पंचायत 3 वेब सीरिज इस समय फिर हर जगह चर्चा का विषय बन गयी है. हल ही में इस लोकप्रिय वेब सिरिज को अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज किया गया है. पंचायत 3 में जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, और रघुवीर यादव ने अपनी अद्वतिये परफॉरमेंस से जनता को इम्प्रेस किया. पंचायत 3 का क्रेज दर्शको के बीच देखने को मिल रहा है. इस वेब सीरिज की स्टार कास्ट ही नही बल्कि इस वेब सीरिज में दिखाए गये गाँव का नाम नही दर्शको के बेच पोपुलर हो गया है लेकिन ये फुलेरा गाँव नही बल्कि मध्य प्रदेश का सीहोर जिला है. यह वेब सीरिज दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित की गयी है. ये वेब सीरिज ‘पंचायत 3’ गाँव के लोगो का रेहन सेहन तो दिखाती है बल्कि ये भी कि इन लोगो की एक-दुसरे के जीवन में भागीदारी की छोटी छोटी बातो को भी दिखाती है. पंचायत 3 की पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के फुलेरा गाँव के इर्द-गिर्द घुमती है लेकिन दर्शको को ये जानकर हेरानी होगी कि ये पंचायत तो असली है लेकिन इसमें दिखाया गया गाँव ‘फुलेरा’ नही बल्कि मध्य प्रदेश के एक जिले ‘सीहोर’ का है . चलिए जानते है कि ये कोनसा गाँव है.

पंचायत 3 की शूटिंग का गाँव

दर्शको की जुबान पर पंचायत 3 के किरदार और उसमे बोले गये डायलोग तो है ही लेकिन पंचायत 3 का गाँव ‘फुलेरा’ भी दर्शको को बखूबी याद है हालाँकि पंचायत 3 में दिखाए गये गाँव का नाम ‘फुलेरा’ नही बल्कि ‘महोदिया’ है, मध्य प्रदेश के ‘सीहोर’ में है. इस गाँव के मुखिया के रूप में दिखाया गया घर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसौदिया का है, जो मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में है. इस गाँव के मुखिया के रूप में दिखाया गया घर पूर्व सरपंच लाल सिंह सिसौदिया का है, जिसे पंचायत वेब सीरिज में ग्राम प्रधान मंजू देवी, उनके पति ब्रजभूषण कुमार और रिंकी के घर में रूप में दिखाया गया है. इसके अलावा सचिव अभिषेक त्रिपाठी जिस पंचायत कार्यालय में काम करते है और रहते है वही महोदिया गाँव का असली पंचायत कार्यलय है, पंचायत वेब सीरिज के तीनो सीजन की शूटिंग इसी महोदिया गाँव में की गयी है.

Soursed by youtube

भोपाल सीहोर जिले ‘पंचायत 3’ से कितने किलोमीटर दूर है

इस वेब सीरिज को देखने के बाद यदि आप इस गाँव को देखने चाहते है तो बेझिझक जा सकते है. मध्य प्रदेश के ‘सीहोर’ जिले की आधिकारिक सरकारी वेब साईट के अनुसार, भोपाल से सीहोर की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है. इसके अलावा ‘सीहोर रेलवे स्टेशन’ भी उज्जैन और भोपाल के बीच स्थित है. पहले भोपाल ‘सीहोर’ जिले का हिस्सा था, लेकिन 1972 में सीहोर और भोपाल अलग हो गये. सीहोर का पुराना नाम ‘सिद्धपुर’ है.

Leave a Comment