Notebook बनाकर पैसे कैसे कमायें | 2024 में Online Notebook बनाकर महीने के लाखो रूपए कैसे कमायें |

दुनिया में हर चीज ऑनलाइन बिक रही है, ऐसी कोई चीज नही है जो ऑनलाइन न बिक रही हो, तो ऐसे में हम Notebooks को कैसे भूल सकते है. आज ह्यम आपको बतायेंगे कि किस तरह आप ऑनलाइन नोटबुक बेचकर महिने के लाखो रूपए कमा सकते है और अपनी लाइफ को आसान बना सकते है. बिना किसी लाखो रूपए के निवेश और बिना 12 घंटे या 15 घंटे काम किये, सिर्फ दिन में 10 मिनट काम करके महीने के लाखो रूपए कमाए जा सकते है. इस लेख में हम आपको हर स्टेप लो क्लियर करके विस्तार से बतायेंगे कि कैसे आप ये काम करके आसानी से महीने में लाखो की Income Generate कर सकते है.

Online Notebook बनाकर पैसे कैसे कमाएँ ?

जिस तरह हम दुकान पर बैठकर किताबे बेचकर पैसे कमाते है, ठीक उसी प्रकार अपने घर में बैठकर किताबे बेचकर आसानी से महीने के लाखो रूपए कमाए जा सकते है. इसके लिए आपको किसी दुकान की जरूरत नही है और न ही आपको कच्चा माल खरीदने की जरुरत है और न ही बहोत ही ज्यादा निवेश करने की जरुरत है. आप अपने घर में बैठकर एक Laptop की मदद से यह काम करके महीने के लाखो कमा सकते है. आपको न ये किताबे बनानी है, न छापनी है और न ही ये किताबे खुद जा कर बेचनी है. आपको सिर्फ Laptop की मदद से Online Notebook बनानी है और Publish करनी है और इस तरह आपके खाते में महीने के लाखो रूपए आ सकते है.

Notebook कैसे बनाएँ ? (How to Make a Notebook)

Online Notebook बनाकर, उसे बेचकर आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. अब सवाल ये आता है की Online Notebook बनाये कैसे – हम इस लेख के माध्यम से आपको Step by Step बतायेंगे कि ऑनलाइन नोटबुक कैसे बनाते है. नोटबुक बनाने के लिए आपको एक नोटबुक Create करने वाली website “Book Bolt” पर आना है. यह वेबसाइट आपको 3 दिन का फ्री ट्रायल देती है उसके बाद आपको इसका Subscription लेना होता है, जो ज्यादा मेंहगा नही आता है केवल $10 का आता है. आप इसका Pro Version भी ले सकते है, इसका Pro Version $20 का आता है. अगर आप as beginner शुरू कर रहे है तो आप पहले $10 का ही प्लान ले इसके बाद ही आगे का देखे. Payment करने के बाद आपको निचे दिए गये steps को follow करना है.

  1. सबसे पहले अपनी नोटबुक का चयन करे कि आपको कौनसी नोटबुक बनानी है.
  2. अपनी नोटबुक का चयन करें.
  3. अब Create नोटबुक के Option पर क्लिक करें.
  4. Create के Option पर क्लिक करने के बाद आपको Book Bolt Studio पर क्लिक करना है.
  5. अब New Project पर क्लिक करें.
  6. अब नोटबुक बनाने के लिए कुछ सामान्य जानकारी भरे और create बटन पर क्लिक करें.
  7. अब अपनी नोटबुक को अपने अनुसार Customize करें.
  8. Customization के बाद अपनी नोटबुक Download करें.
  9. अब आपकी नोटबुक Publish करने के लिए तैयार है.

Notebook बेंचे कहाँ ?

नोटबुक बेचने के लिए वैसे तो बहोत से Platform है, लेकिन हम यहाँ Amazon पर नोटबुक कैसे बेचे इसके बारे में बतायेंगे. सबसे पहले आप अपना Account, Amazon KDP (Amazon Kindle Direct Publishing) पर बना लें. Amazon KDP पर नोटबुक बेचने के लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा.

  1. सबसे पहले अपने Amazon KDP Account में Sign in करें.
  2. Sing in करने के बाद Create बटन पर क्लिक करें.
  3. अब आपसे आपकी नोटबुक के बारे में कुछ सामान्य जानकारी मांगी जाएगी, उसे भरें.
  4. अब आप अपनी Download की गयी नोटबुक यहाँ Upload करें.
  5. अब Preview Book के बटन पर क्लिक करें.
  6. अब आपकी नोटबुक Approve हो चुकी है.
  7. अब आप अपनी नोटबुक का Price set करें.
  8. अब Save & Continue बटन पर क्लिक करे.
  9. अब 72 घंटो के अंदर आपकी नोटबुक Amazon KDP पर Sell होने के लिए तैयार हो जाएगी.

Notebook बनाने में लागत ?

अगर हम अपना एक बुकस्टोर शुरू करते है तो हमे लाखो का निवेश करना होता है और साथ ही दुकान की व्यवस्था भी करनी होती है. इन सब में लाखो का खर्चा हो ही जाता है, लेकिन ऑनलाइन नोटबुक बेचने के लिए आपको लाखो रूपए का निवेश नही करना होता है सिर्फ $10 (1000 रूपए ) प्रति माह की लागत से आप नोलिने नोटबुक बेचना शुरू कर सकते है और लाखो रूपए महीने का कमा सकते है. आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही अच्छी आपकी कमाई होगी. नोटबुक बनाने के लिए आपको महीने में सिर्फ एक बार $10 का खर्चा करना होता है और आप जितनी चाहे उतनी नोटबुक बना सकते है. नोटबुक बनाने का पूरा खर्च Amazon उठता है. आपको कुछ नही करना है, न आपको नोटबुक छापनी है, न डिलीवरी करनी है और न ही बेचना है. ये सारे काम Amazon खुद ही करेगा. आपको सिर्फ एक बार $10 की लागत से ये काम शुरू करना है और हर महीने अपना कमीशन लेना है.

Notebook बेचकर हमे किस तरह पैसे मिलेंगे ?

आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि जब नोटबुक छापेगा Amazon और बेचेगा भी Amazon तो हमे पैसे किस तरह मिलेंगे. जैसे ही आपने नोटबुक Create करके Amazon KDP पर Publish कर दी तो अब आपका काम ख़तम. आपके द्वारा Amazon KDP पर Publish की गयी नोटबुक किसी Customer द्वारा खरीदी जाती है तो Amazon आपको Per Notebook Royalty देता है. आपको Royalty के रूप में पैसे मिलेंगे और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जब-तक यह नोटबुक बिकेगी तब-तक आपको उस नोटबुक की Royalty मिलेगी.

हमने अपने लेख के माध्यम से विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की कि किस तरह से ऑनलाइन नोटबुक बेचकर महीने के लाखो रूपए कमाएँ जा सकते है और अपनी लाइफ को आसान बनाया जा सकता है. हम आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और आप आप भी दिन में 10 मिनट काम करके मोटा पैसा कमाएंगे.

Leave a Comment