CUET UG Cutoff List 2024 Check : सीयूईटी यूजी की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 15 से 24 मई के बीच सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों को इस समय CUET UG Cutoff List 2024 के बारे में जानने के लिए उत्सुकता बनी हुयी है. अगर आप भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा में शामिल हुए है और कटऑफ के बारे में जानना चाहते है तो हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके बहोत काम आ सकती है.

CUET द्वारा हर वर्ष ये परीक्षा आयोजित कराई जाती है. परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट और कटऑफ का बेसब्री से इंतजार रहता है, ऐसे में CUET UG Cutoff List 2024 जारी होने की सूचना उम्मीदवारों और परिजनों को उत्सुक करती है. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए आयोजित कराई जाती है.

एजेंसी का नाम नेशल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नाम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET)
वर्ष 2024
CategoryCUET UG Cutoff List 2024
Official Websiteexam.nta.ac.in

कटऑफ लिस्ट क्या होती है ?

कटऑफ लिस्ट उस न्यूनतम अंक या पर्सेंटाईल को दर्शाता है जिसे उम्मीदवार को विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्राप्त करना आवश्यक है. यह सूचि विभिन्न विश्वविद्यालयो, कोर्सेस और श्रेणियों जेसे – Gernal, OBC, SC, ST और EWS के लिए भिन्न होती है.

CUET UG Expected Cutoff List 2024

UG CourseDU CutoffBHU CutoffJamiya
Islamiya
Cutoff
B.A (Honse)
English
96+175+68-70
B.A (Honse)
Economics
97+215+60-70
B.Sc (Honse)
Mathematics
97155+50-65
B.Sc (Honse)
Chemistry
96.5162+50-70
B.Com (Honse)95215+60-70

कब आयेगा CUET UG Result 2024 ?

सभी उम्मीदवार, जिन्होंने CUET UG की परीक्षा दी है, इस समय उन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट की अभी कोई डेट घोषित नही की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक CUET UG का रिजल्ट जून माह के अंतिम सप्ताह में घोषित करने की आशंका जताई जा रही है. सभी उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट चेक क्र सकते है.

कैसे करें चेक CUET UG Cutoff List 2024 ?

CUET UG 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए कुछ चरण दिए गये है, आप उन्हें फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक क्र सकते है.

  1. सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  2. अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर CUET UG Result 2024 का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  3. अब अपनी आईडी पासवर्ड से लोगिंग करें.
  4. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  5. इस तरह आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

कब जारी होगा रिजल्ट ?

सूत्रों के मुताबिक CUET UG Result जून के अंतिम सप्ताह में घोषित करने की आशंका जताई जा रही है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

Leave a Comment