SSC Phase-XII Admit Card 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जून के मध्य तक SSC चयन पोस्ट Phase-XII परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा 24, 25 और 26 जून 2024 को निर्धारित है और इसमें मेट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर के विभिन्न पद शामिल है, जिसमे कुल 2049 रिक्तियां है.

SSC चयन पोस्ट Phase-XII परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी, जिसमे सामान्य बिद्धि, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता जैसे अनुभागो में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनमे से प्रत्येक 2 अंक का होगा. प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1/2 अंक की नकारात्मक अंकन योजना है, और उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय होगा.

SSC Phase-XII Admit Card 2024 Overview

Exam NameSSC Selection Post Phase-XII Exam 2024
OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameVarious (Matriculation, Intermidiate,
Graduate Level)
Vacancies2049
Admit Card
Release Date
Mid-June 2024 (Tentatively)
Exam Date24, 25, and 26
June 2024
Official Websitessc.gov.in

कैसे करें डाउनलोड SSC Phase-XII 2024 का एडमिट कार्ड ?

SSC Phase-XII 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ बिंदु दिए गये है.

  1. सबसे पहले उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  2. SSC होम पेज स्क्रीन पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब अपने रोल नंबर और पासवर्ड की सहयता से लोगिंग करें.
  4. पर्याप्त जानकारी डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  5. अब अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर उसे सेव कर लें.

SSC Selection Post Exam Pattern 2024

Negative Marking : प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/2 अंक की कटोती की जाएगी.

Time : उम्मीदवारों को परीक्षा करने के लिए 2 घंटो का समय दिया जायेगा.

Exam Mode : उम्मीदवारों को ये परीक्षा Computer Bssed कराई जाएगी.

SubjectNumber Of
Question
Maximum
Marks
Gernal
Intelligence
2550
Gernal
Awareness
2550
Quantitative
Aptitude
2550
English
Language
2550
Total100200

SSC Selection Post 2024 चयन प्रक्रिया

SSC Selection Post 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल है :-

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी.
  2. कौशल परिक्षण (पद की आवश्यकता के अनुसार)
  3. दस्तवेज सत्यापन अनिवार्य है.
  4. चिकित्सा परिक्षण

Leave a Comment