बिना किसी पढाई-लिखाई के हर महीने लाखो रूपए कैसे कमाएँ |

आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है. जॉब करके, बिसनेस करके या फिर कोई ऑनलाइन काम करके, कमाना सबको पैसा ही है. इस सभी कामो को करने के लिए अच्छी Education और एक अच्छा Skillset का होना बहोत ही जरूरी है. बिना किसी अच्छी Education के ये सारे काम कर पाना बहोत मुस्किल सा हो जाता है तो ऐसे में वे लोग क्या करें, कैसे [पैसे कमाएँ, जिनके पास अच्छी Education नही है, जो पढ़े-लिखे नही है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बिना पढ़ाई के कैसे पैसे कमाएँ. इस विषय पर हमने कुछ Point तैयार करें है, जिन्हें आप अच्छी तरह पढ़े और अपनी Life में Implement करें.

YouTube Channel से पैसे कैसे कमाएँ ?

youtube

YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए किसी Education या फिर किसी Degree की जरुरत नही होती है. आप सिर्फ Video बनाकर महीने के लाखो रुपये कमा सकते है. यदि आपकी किसी चीज में रूचि है तो आप उसे Video के रूप में YouTube पर डाले और लोगो का मनोरंजन या मार्गदर्शन करें. आपका Content लोगो को पसंद आया तो आप घर बैठे महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. YouTube की Recruitment को पूरा करके आप अपने YouTube Channel को Monetize करा सकते है, जिससे अपने YouTube Channel पर Ads चलना शुरू हो जाएँगी, इसका मतलब ये है कि अब आपका YouTube Channel Income Generate करने के लिए तैयार है. अब आप चाहे तो महीने के लाखो रूपए कमा सकते है.

Instagram Influencer

अभी के समय में Instagram को कौन नही जनता है. Instagram से कई लोग महीने के लाखो रूपए कमा रहे है, जिनमे से कई Influencer’s को आप जानते भी होंगे. यदि आपके पास अच्छा Content है, आपको Acting करना पसंद है या आपके पास लोगो को हंसाने का हुनर है तो Instagram पर Videos बनाना शुरू कर सकते है. यदि लोगो को आपका Content पसंद आया, लोग आपको पसंद करने लगे और आपके Instagram पर अच्छे-खासे Followers हो गए तो आपको महीने के लाखो रुपये कमाने से कोई नही रोक सकता. आप Instagram पर Brand Promotion या फिर Affiliate करके आसानी से पैसे कमा सकते है.

Online Store से पैसे कैसे कमाएँ ?

online store

हम-सब में से किसी न किसी का कोई न कोई तो फैमिली बिसनेस होता ही है, हर कोई जॉब वाला ही नही होता है. किसी की Footwear की दुकान होती है, किसी की कपड़ो की दुकान होती है या फिर किसी की खिलौनों की दुकान होती है. अभी के समय में हर चीज ऑनलाइन हो रही है, अब ऑनलाइन का Trend है. ऐसे में आपने यदि अपना बिसनेस Online नही किया है तो आप अपना बिसनेस ऑनलाइन करके पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते है. उदाहरण के लिए यदि आपकी कपडे की दुकान है तो आप अपने कपडे Amazon, Flipkart, Meesho या फिर Mintra जैसे Online Platform’s पर भी बेच सकते है. इसके लिए आपको इन Platform’s पर अपना एक Online Store Account बनाना है, जो बिलकुल फ्री है इसका कोई भी चार्ज नही है. Online Store बनाने के बाद आपको इन Platform’s पर अपने बिसनेस को Show करना है और अब Online भी माल बेचना है. इससे आपकी Income दोगुनी हो जाएँगी. इस तरह आप Online Store से महीने के लाखो रूपए कमा सकते है.

Food Truck से पैसे कैसे कमाएँ ?

food truck

आज के समय में लोगो को घर के खाने से ज्यादा अच्छा बाहर का खाना, खाना ज्यादा अच्छा लगता है. ऐसे में, यदि आपको खाना बनाने में रूचि है, आपको खाना बनाना पसंद है और आप एक स्वादिष्ट और जायेकेदार खाना बना लेते है तो आप Food Truck का बिसनेस शुरू कर सकते है. इस बिसनेस को शुरू करने के लिए कोई ज्यादा लागत भी नही लगती है, आप अपने स्तर के अनुसार यह Food Truck बिसनेस शुरू कर सकते है और अपने हाथो का स्वादिष्ट, जायेकेदार खाना खिला के महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. इस बिसनेस को सफल बनाने के लिए तीन चीजो का होना बेहद ही जरूरी है :-

  1. स्वादिष्ट खाना
  2. आकर्षित Food Truck
  3. एक अच्छी Location

AI Video Song से पैसे कैसे कमाएँ ?

ai videos

आज का जमाना AI (Artificial Intelligence) का जमाना है. आज के समय में हर काम AI से करना लगभग-लगभग संभव है. अगर आप एक Office में Job करते है और आपको अपने Office के लिए एक Presentation बनवानी है तो आप AI Tool से बनवा सकते है. ये AI Tool कुछ ही सेकंड्स में ही कई पेजों की Presentation बना सकते है और आपका काफी टाइम भी बचा लेते है. ऐसे में कुछ ऐसे भी AI Tools बनाये जा चुके है जो सिर्फ लिखने मात्र से (आपको किस तरह की Video बनवानी है) Video बना सकता है. यह AI Tools ऐसी Video बनाते है जिसे देखने पर लगता है की यह Video किसी Professional Director और किसी Professional Editor द्वारा बनाई गयी हो. ऐसी Video’s बनाकर आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. एक AI Tool है जिससे आप ऐसी Video’s बना सकते है, “Suno” इस Website पर आकर आप अपने अनुसार जैसी आप चाहे वैसी Video बनवा सकते है और महीने के लाखो रूपए तक कमा सकते है.

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ Share करें. आपके सवाल और सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, Comment Section में जरुर लिखें

1 thought on “बिना पढ़ाई के पैसे कैसे कमाएँ 2024 | How to Earn Money Without Studying in 2024”

Leave a Comment