60 साल के बाद Retirement के पैसे को Invest करने के 6 बेहतरीन तरीके

आज-कल के समय में युवा पैसे कमाने की दौड़ में लगे हुए है. हर किसी को बस पैसा ही कमाना है, और क्यों न कमाना हो. एक अच्छी Life के लिए, सुख आराम के लिए पैसा बहोत ही जरूरी है. अपने परिवार और बच्चो की अच्छी जिंदगी के लिए पैसा बहोत ही जरूरी है. ऐसे में हम उन लोगो को कैसे भूल सकते है जो 60 साल में Retirement के बाद पैसा कमाना में सक्षम नही है. ऐसे में वे लोग 60 में Retirement के बाद की जिंदगी को कैसे सुख और आराम से गुजार सकते है. अगर आपको नही पता तो कोई बात नही, हमारा काम ही यही है कि सही और जरूरी जानकारी आप तक पहुँचाना. इस लेख के माध्यम से हम यह जानेंगे कि कैसे Retirement के पैसे को Invest करके आप 60 के बाद की जिंदगी को बड़े ही आसानी और अच्छे तरीके से जी सकते है.

Rental Income

rental income

Retirement के बाद, Retirement का एक अच्छा-खासा Amount मिलता है. इस पैसे को आप Rental Income Generate करने के लिए निवेश लरते सकते है. Rental Income वह Income होती है, जो हमे किराये के ररूप में मिलती है. अगर आप चाहे तो अपने मौजूदा घर से भी Rental Income शुरू कर सकते है, किसी एक या एक से अधिक कमरो में किरायेदार रखकर Rental Income को शुरू किया जा सकता है या फिर नई Property (नया घर) खरीदकर उसे किराये पर दे सकते है और अपने मन मुताबिक किराया ले सकते है. बिना किसी मेहनत और बिना लगातार काम किये, One Time Investment से आप Life Time Income Generate कर सकते है.

Dividend Yield

dividend yield

Share Market में बहोत से ऐसे Share है, जो अपने Buyers को अच्छे Returns देते है और कुछ दिनों में ही पैसे दोगुना भी कर सकते है. Share Market में ऐसे भी Share मौजूद है, जो अपने Buyers को अच्छे Returns तो देते ही है, बल्कि साथ में Dividend Yield भी देते है. Dividend Yield किसी कंपनी के शेयर का वह भाग होता है, जिसे कंपनी प्रॉफिट होने पर अपने Buyers को देती है. इसे एक तरीके से आप अपने शेयर का Interest समझ सकते है. तो आप ऐसे शेयर्स में भी अपना Retirement का पैसा निवेश कर सकते है जो आपको बिना किसी मेहनत के अच्छे पैसे बना के दे सकते है.

Small Loan’s

small loan

बिना कुछ किये पैसे कमाने में Loan देकर पैसा कमाना एक अच्छा तरीका माना जाता है. आज के समय में हर किसी को पैसे की जरूरत होती ही है. हर तीसरे व्यक्ति को छोटे Loan की Recruitment रहती ही है. आप ऐसे लोगो को छोटे छोटे लोन देकर हर महीने ब्याज के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते है और बिना किसी मेहनत के घर बैठे आराम से लगातार हर महीने पैसे कमा सकते है. इस काम के लिए आपको एक लाईसेंस की जरूरत होती है जो बहोत ही आसानी से बन जाता है इसे बनवाकर आप आसानी से छोटे छोटे लोन बाटकर हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है. इन लोन्स पर Interest आप अपने अनुसार या मार्किट में चल रहे Interest Rate के अनुसार ले सकते है. आप अपना Retirement का पैसा Small Loan’s में निवेश करके हर महीने बिना किसी मेहनत के अच्छा पैसा कमा सकते है.

Fixed Deposit (FD)

Fixed Deposits

बैंक हमे हमारे पैसे पर कई तरीको से ब्याज के रूप में पैसा देती है. इनमे से एक तरीका Fixed Deposit है. Fixed Deposit में बैंक हमे हमारे द्वारा कराई गयी FD पर साल का 7% – 8% तक का ब्याज देती है. उदाहरण के लिए हम मान लेते है कि अगर हमने 20 लाख की FD कराई है तो हमे 20 लाख रूपए पर 7% के हसाब से साल में 1.40 लाख रूपए मिलेंगे और जो हमारी 20 लाख की FD है वो वैसे की वैसे ही रहेगी. इसका मतलब है कि आपको हर साल 1.40 लाख रूपए सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेंगे और आपके 20 लाख रूपए जो FD के रूप में है वो वैसे के वैसे ही रहेंगे. तो आप अपने Retirement का पैसा Fixed Deposit में निवेश कर सकते है.

Regular Income वाले Life Insurance प्लान में निवेश

retirement plan

पेंशन पालन या रिटायरमेंट प्लान में Insurance कवर या निवेश करने पर Returns मिलता है. जब आप अपना पेंशन प्लान चुनते है, तो आपको एक खास समय के लिए निश्चित प्रीमियम का भुगतान करना होता है. आपके रिटायर होने के बाद, Insurance प्लान के आधार पर हर महीने, तिमाही या साल ,में एक निश्चित पेंशन देता है. कुछ पेंशन प्लान मैच्योरिटी पर लम्पसम भुगतान भी प्रदान करता है. कंपनी Monthly Income प्लान भी देती है, जो आपको अपने जीवन के सुनहरे वर्षो के दौरान गारंटिड Income दिलाने में मदद कर सकते है.

National Pension scheme (NPS)

National Pension Scheme
19795023 – seniors figurines with euro coins isolated on white background

यह भारत सरकार द्वारा समर्पित एक स्वयं सेवी स्कीम है, जिसमे व्यक्ति अपने रिटायरमेंट कोर्पस में योगदान कर सकते है. एक बार जब आप 60 साल के हो जाते है तो 60% पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है और 40% पैसे का इस्तमाल एन्युटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए किया जाता है, जो Income का Regular स्त्रोत बनाने में मदद कर सकते है.

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें. आपके सवाल और सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया कमेंट सेक्शन में लिखें.

Leave a Comment