YAMAHA MT-07 को भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत 7,50,000रु से 8,00,000रु के बीच होगी. वर्तमान में MT-07 जैसी उपलब्ध बाइक्स में Triumph Trident 660, YAMAHA MT-03 और Triumph Street Triple R शामिल है. MT-07 जैसी एक और बाइक KTM 650 Duke है, जिसे भारत में जनवरी 2026 में लॉन्च किया जायेगा.
India YAMAHA MOTOR से हमारे बाजार में प्रीमियम उत्पादों के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने की उम्मीद है. कंपनी ने हल ही में भारत में अपने डीलर भागीदारो को कई प्रीमियम मोटरसाइकिले दिखाई, और इस सूचि में MT-07 Naked Roadster भी शामिल है, जो भारतीय बाजार में Kawasaki Z 650 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी.
गौरतलब है कि यह मोटरसाइकिल पहले से ही कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, और भारत में आने वाली MT-07 में वश्विक मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन और फीचर होने की उम्मीद है. इस मोटरसाइकिल के स्टाइलिंग में एक आक्रामक फ्रंट प्रावरनि शामिल है जिसमे सिंगल-पौड हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक रेक्ड-अप टेल सेक्शन, एक चौड़ा हैंडलबार, एक कॉम्पेक्ट एग्जोस्ट कैनिस्टर और दोनों छोर पर 17 इंच के पहिये शामिल है.
इंटरनेशनल-स्पेक यामाहा MT-07 के मैकेनिकल स्पेसीफिकेशन में 689cc, Liquid-Cooled, Parallel-Twin CP2 इंजन शामिल है, जो YAMAHA YZF-R7 को भी पॉवर दता है. एक और बाइक जो भारतीय बाजार में आ रही है. CP2 मोटर में 270-डिग्री क्रेंकशाफ़्ट है, जो इसे असमान फयरिंग आर्डर देता है. छः-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह मोटर इंटरनेशनल-स्पेक मोड़ पर 8,750rpm पर 72.4bhp और 6.500rpm पर 67Nm का पीक टौर्क देता है. हमे भारत आने वाले मॉडल पर भी इसी तरह की संख्या देखने की उम्मीद है.
ग्लोबल मोडल की तरह ही, फीचर लिस्ट में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ पांच इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक वैकल्पिक क्विक शिफ्ट सिस्टम शामिल होना चाहिय. सेफ्टी नेट में डुअल-चैनल ABS सिस्टम और स्टैण्डर्ड के तौर पर असिस्ट और स्लिपर क्लच शामिल होगा. हार्डवेयर में दायमंड-टाइप चेसिस शामिल होगा, जबकि सस्पेंस का काम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और लिंक-टाइप रियर मोनोशोक द्वारा किया जायेगा. फिर, ब्रेकिंग हार्डवेयर में रेडियल-माउंटेड कैलिपर्स के साथ आगे की तरफ सिंगल 245मिमी डिस्क शामिल होगी. अंत में मोटरसाइकिल 17इंच के अलॉय व्हील्स पर चलेगी, जो मिशेलिन रोड 5 टायर में होंगे.
YAMAHA MT-07 विशेष विवरण
Mileage | – |
Engine Type | Liquid-Cooled, 2- Cylinder, 4-Stroke, DOHC, 4-Valves |
Max Torque | 67Nm @ 6500rpm |
Rear Brake | Disc |
Body Type | Sports Naked Bikes |
Displascement | 689cc |
Max Power | 73.4PS @ 8750rpm |
Front Brake | Double Disc |
Fuel Capacity | 14L |
KAWASAKI Z650 के अलावा, आगामी YAMAHA MT-07 भारत में HONDA CB650R और Triumph Trident 660 जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी. हमे उम्मीद है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत 7 लाख रूपए (एक्स-शोरुम ) होगी.
YAMAHA MT-07 विशेषताएँ
ABS | Dual Channel |
Odometer | Digital |
Techometer | Digital |
Speedometer | Digital |
Tripmeter | Digital |